दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चन्द्राकर और रवि उप्पल नजर आए। इस दौरान सौरभ चन्द्राकर और रवि उप्पल कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर फूल बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार है, डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है? सिर्फ मीडिया में बयान देने से डबल इंजन की सरकार नहीं हो जाती। इनके पास सारी ताकत है। पत्नी के साथ बैठे नजर आ रहा सौरभ चंद्राकर ये वीडियो दुबई के ले मेरेडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर एयरपोर्ट रोड के गरहौद का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सौरभ चंद्राकार अपनी पत्नी के साथ बैठे हुए नजर आ रहा है। वहीं रवि उप्पल कथावचक से मिलते नजर आ रहा है। इस दौरान रवि उप्पल फूल बरसाने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा के पैर छूते भी नजर आ रहा है। इस दौरान प्रदीप मिश्रा उसे उठाकर आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि कथा कार्यक्रम में जाते वक्त भक्त फूल बरसा रहे हैं। कौन है सौरभ चंद्राकर सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। उसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे। सौरभ की एक जूस की दुकान भी थी। 2019 में वो दुबई गया और अपने एक दोस्त रवि उप्पल को भी बुलाया। इसके बाद उसने महादेव ऐप लॉन्च किया और फिर धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया। ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया महादेव ऐप महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया ऐप थे। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। सट्टे के नेटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला। सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले। इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था। सौरभ की शादी में बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया था। चर्चा में रही सौरभ की 200 करोड़ की शादी फरवरी 2023 में, सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की और इसमें लगभग 200 करोड़ रुपए नगद खर्च किए। परिवार को लाने-ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। शादी में परफॉर्म करने के लिए सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए। हवाला चैनलों का इस्तेमाल कर इन्हें पैसे दिए गए थे। योगेश पोपट नाम के व्यक्ति की कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए गए थे और 42 करोड़ रुपए की होटल बुकिंग करवाई गई थी। महादेव ऐप केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- 1. सटोरिया सौरभ चंद्राकर की गतिविधियों पर दुबई में प्रतिबंध:ED ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस; छत्तीसगढ़ में मास्टर माइंड दीपक नेपाली अरेस्ट महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। दुबई में रह रहे छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी महादेव ऐप के एक प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर भिलाई पुलिस ने मंगलवार को ऐप के मास्टर माइंड दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें… 2. सौरभ चंद्राकर के 7 करीबियों के घर ED का छापा:भिलाई, राजनांदगांव में सट्टा ऐप मामले में कार्रवाई, दीपक के 2 मंजिला मकान में लिफ्ट दुर्ग जिले के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टा ऐप कारोबार से जुड़े मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर के 7 करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। सोमवार सुबह 7 बजे ईडी की चार सदस्यीय टीम भिलाई पहुंची। जहां नेहरू नगर में दीपक सावलानी (बदला हुआ नया नाम जयदीप) के घर पर छापेमार की। पूरी खबर पढ़ें… 3. चार्ज लेते ही एक्शन मोड में दिखे दुर्ग SP:जितेंद्र शुक्ला ने महादेव सट्टा एप से जुड़े कॉन्स्टेबल को किया नौकरी से बर्खास्त दुर्ग जिले के नए SP जितेंद्र शुक्ला जॉइनिंग के साथ ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने महादेव एप से जुड़े आरोपों की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरक्षक अर्जुन सिंह यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आते ही सिपाही की बर्खास्तगी के आदेश के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…


