करही बाजार | चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर महामाया माता मंदिर, करही बाजार में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा 150 से अधिक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन से ही मां महामाया के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। नवरात्रि पर्व में प्रतिदिन मां महामाया माता का फूल, चुनरी, साड़ी और माला से विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर में प्रत्येक दिन आरती और विशेष पूजन किया जा रहा है। विदित हो कि नवरात्रि प्रारंभ होते ही करही बाजार का माहौल भक्तिमय हो जाता है। आदिशक्ति मां महामाया देवी के दर्शन करने श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर संपूर्ण मंदिर परिसर रोशनी से जगमगा उठा है।