वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल प्रतिभा सम्मान समारोह व महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी 2025 को मानसरोवर किया जायेगा । आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि विधायक कुलदीप धनखड़ ने अपने आवास पर समारोह का पोस्टर विमोचन किया । कार्यक्रम विधायक कुलदीप धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी । कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री ,विधायक आईएएस, आरएस, आईपीएस,सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व समाज के वरिष्ठ लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे । कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि समाज के होनहार स्टूडेंट्स, पत्रकार,समाज सेवी,समाज के कर्मचारियों, खिलाड़ियों आदि का सम्मान किया जाएगा। इस मोके पर खंगाराम चौधरी,संतोष डूडी,विनोद बंबोंर,विष्णु चौधरी आदि मोजूद रहे।