महाराष्ट्र के व्यापारियों का किडनैप कर कोटा लाए बदमाश, गिरफ्तार:गैंग की महिला सदस्य के साथ वीडियो बनाया, फिर 20 लाख रुपए मांगे

महाराष्ट्र से किडनैप दो व्यापारियों को सोमवार को कोटा पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया। व्यापारी गुजरात के रहने वाले हैं। दो साल से महाराष्ट्र में काम कर रहे हैं। बदमाश दोनों व्यापारियों को लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों से होते हुए कोटा पहुंचे थे। नाकाबंदी के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। वहीं महिला सहित 5 आरोपी फरार हैं। सभी ने मिलकर महाराष्ट्र में एक गैंग बना रखी है, जो बिजनेसमैन और राजनेताओं को टारगेट करते हैं। इसके बाद महिला साथी के साथ धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते हैं। 20 लाख की मांगी थी फिरौती
रेलवे कॉलोनी थाना SHO रामस्वरूप मीणा ने बताया- महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर पुलिस को एक्टिव किया गया था। इसके बाद नाकाबंदी कर बदमाश मोहम्मद जुनैद (30) और नेहाल अहमद (26) को गिरफ्तार किया। दोनों महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों ने 20 लाख की फिरौती के लिए गुजरात के व्यापारियों का महाराष्ट्र से किडनैप किया था। महाराष्ट्र में घर में घुसकर किया था किडनैप
SHO ने बताया- गुजरात के पोरबंदर में थाना कमलाबाग के रहने वाले जयेश और गढेड़ा (भावनगर) निवासी पांड्या हिम्मत भाई 2 साल से महाराष्ट्र में बुलढाणा के मलकापुर में रहते हैं। दोनों महाराष्ट्र में सूरत (गुजरात) के व्यापारी की लुब्रिकेंट कंपनी को संभालते हैं। दोनों 18 सितंबर की सुबह 7:30 बजे मलकापुर में अपने घर पर चाय पी रहे थे। तब पांच बदमाश घर में घुसे और पिस्तौल व चाकू तान दिए। जान से मारने की धमकी देकर रस्सी और कपड़े से हाथ-मुंह बांध दिए। फिर दोनों का किडनैप कर कार में डालकर अमरावती में सुनसान खेत में ले गए। दोनों व्यापारियों की गाड़ी भी साथ ले गए। महिला के साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया
बदमाश रात को किसी फार्महाउस पर ठहरे। एक महिला के साथ व्यापारियों का आपत्तिजनक वीडियो बनाया। व्यापारियों को जान से मारने और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर सूरत निवासी कंपनी के मालिक को फोन करवाया। मालिक से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। 12 लाख की राशि पर सहमति बनी। व्यापारी को लेकर राजस्थान आए दो बदमाश
फार्महाउस से तीन बदमाश गाड़ी लेकर फिरौती की रकम लेने निकल गए। वहीं मोहम्मद जुनैद और नेहाल व्यापारियों को कार में लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में होते हुए कोटा पहुंचे। दोनों बदमाश व्यापारियों को लेकर कोटा से सवाई माधोपुर होते हुए दिल्ली जाने की फिराक में थे। नाकाबंदी के दौरान रेलवे कॉलोनी के भदाना पेट्रोल पंप के पास दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। उनके चंगुल से व्यापारियों को छुड़वाया। गिरोह में महिला भी शामिल, अमीर लोगों को फंसाते
पूछताछ में सामने आया कि बदमाश आपस में दोस्त हैं। सभी ने मिलकर गिरोह बना रखा है। अमीर और पैसे वाले लोगों को निशाना बनाते हैं। किडनैप के बाद पिस्तौल की नोक पर गिरोह में शामिल महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते हैं। ये 3 मामले, जिन्हें फंसा चुके हैं…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *