महाराष्ट्र कैबिनेट के लिए मोदी-शाह से मिले फडणवीस:दावा- फॉर्मूला तय, 14 को शपथ संभव; 5 दिसंबर को CM-डिप्टी सीएम ने शपथ ली थी

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को सरकार गठन के 7 दिन बाद आज गुरुवार को मंत्रिमंडल पर फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में मुलाकात की। वे बुधवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे। सूत्रों ने दावा किया कि शाह के साथ मीटिंग के दौरान मंत्रिमंडल पर चर्चा की गई। मीटिंग में मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय हुआ। 14 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों की शपथ हो सकती है। डिप्टी सीएम अजित पवार भी दिल्ली में ही मौजूद हैं। वे भी शाह से मुलाकात करने संसद पहुंच चुके हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं पहुंचे। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का फॉर्मूला- BJP के सबसे ज्यादा मंत्री सूत्रों के मुताबिक, शाह-फडणवीस की मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल का फॉर्मूला करीब-करीब तय हो चुका है और आज इस पर फाइनल मुहर लग सकती है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। भाजपा को 20, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं। राज्य में सीएम समेत कुल 43 मंत्री हो सकते हैं। गह मंत्रालय को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार अटका फडणवीस-शिंदे-पवार ने 2 दिन पहले 90 मिनट मीटिंग की
मंगलवार रात CM फडणवीस, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। इस बैठक में मंत्रिमंडल के गठन, विभागों के बंटवारे, विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों, निगमों के अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा हुई। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इस बैठक के बाद कहा था कि कैबिनेट में किसे शामिल किया जाएगा और किसे नहीं यह फैसला CM फडणवीस करेंगे। शरद पवार ने मनायां 84वां जन्मदिन, भतीजे अजित पवार भी शामिल हुए NCP (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार गुरुवार को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ 84वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल थे। पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख अजित पवार और अन्य प्रमुख नेताओं ने पवार को जन्मदिन की बधाई दी। —————————————— यह खबर भी पढ़ें- फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे-अजित ने डिप्टी सीएम की शपथ ली महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के 13 दिन बाद नई सरकार बन गई है। देवेंद्र फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वह भाजपा के पहले नेता हैं। शपथ के बाद वे PM मोदी के पास गए और अभिनंदन किया। अजीत पवार और पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी CM पद की शपथ ली। शिंदे राज्य के दूसरे नेता हैं जो CM के बाद डिप्टी CM बने। पढ़ें पूरी खबर… फडणवीस CM, 23 हजार करोड़ के धारावी प्रोजेक्ट का क्या:रद्द करना चाहते थे उद्धव विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि सरकार बनी तो धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया जाएगा। गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि इस प्रोजेक्ट से मुंबई पर बुरा असर पड़ेगा। अब BJP के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनने के बाद धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट आगे बढ़ने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *