महावीर वैष्णो भजन मंडली की ओर से मां वैष्णो का 33वां जागरण बाजार केसरियां डूंगा हनुमान मंदिर में करवाया गया। रात 8 से सुबह तक चले जागरण दौरान भजन मंडलियों ने माता का गुणगान किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालु मां वैष्णो के भजनों पर झूमते रहे इस मौके पर पवन कुमार वर्मा, विशाल, लक्की, सुनील, रामपाल, राजकुमार संजय और यशपाल समेत अन्य लोगों ने मिलकर सेवा निभाई।