भोपाल के गिनौरी बगिया स्थित संकट हरण महादेव मंदिर राठौर धर्मशाला में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान राठौर संघ भोपाल ने 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम में भोपाल ट्रैफिक के सहायक पुलिस अधीक्षक विजय दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। समारोह के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। राठौर संघ भोपाल के अध्यक्ष राजू राठौड़ और शिक्षा समिति के संयोजक डॉ. भरत राठौर ने बताया कि कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा में अथर्व राठौर ने 93 प्रतिशत, अंशुल ने 87 प्रतिशत और जयदित्य ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा में अनुष्का राठौर ने 93 प्रतिशत, अंश राठौर और अनिका राठौर ने 91-91 प्रतिशत अंक हासिल किए।