महासमुंद विकासखंड के ग्राम भावा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में ग्रामीणों ने शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया। ग्रामीण सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे बीईओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे शिक्षक की व्यवस्था होने तक ताला खोलने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्राथमिक शाला में पहली से पांचवीं तक 35 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन शिक्षा सत्र शुरू हुए चार महीने हो गए हैं और केवल एक ही शिक्षक पढ़ाने आ रहे हैं। दूसरा शिक्षक अब तक स्कूल नहीं आया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी ग्रामीणों कहा कि उन्होंने इस समस्या के बारे में कई बार शिक्षा विभाग को सूचित किया है, लेकिन आज तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक विभाग शिक्षक की व्यवस्था नहीं करता, तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा। बीईओ ने कही ये बातें इधर, तालाबंदी की सूचना मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) लीलाधर सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से ताला खोलने का अनुरोध किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। बीईओ लीलाधर सिन्हा ने बताया कि एक शिक्षक अवैतनिक छुट्टी पर हैं। शिक्षक की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के पास फाइल भेजी गई है और डीईओ के आदेश मिलते ही शिक्षक की व्यवस्था कर दी जाएगी।