राज्य की मूल निवासी सीनियर सेकंडरी पास महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सत्र 2024-25 में 34 सरकारी सेंटर्स पर 1650 सीटों पर दो साल की अवधि का महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 16 दिसंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। प्रदेश में संचालित 34 सरकारी सेंटर्स में 8 में सीटों की संख्या 60-60 और 26 पर सीटों की संख्या 45-45 निर्धारित है। सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही प्रवेश ले सकती हैं। इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली के अनुसार दो साल की अवधि के संचालित कोर्स में 18 माह का कोर्स और छह माह की इंटर्नशिप शामिल है। प्रशिक्षण सत्र का आरंभ नए साल जनवरी-25 से संभावित है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (अराजपत्रित) राकेश शर्मा की ओर से प्रवेश के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। प्रशिक्षणार्थी की उपस्थिति की अनिवार्यता, अवकाश और कोर्सेज के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर निर्धारित नियमों की पालना होगी। किस जिले में कितनी सीटें जयपुर प्रथम, अजमेर, भरतपुर, नागौर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और केकड़ी के सरकारी सेंटर्स पर सबसे अधिक 60-60 सीट्स है। यहां अधिक महिलाओं को नियुक्ति मिल पाएगी। इसी प्रकार भीलवाड़ा, टोंक, बीकानेर, चूरू, श्रीगगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, बूंदी, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालौर, पाली और प्रतापगढ़ में 45-45 सीटे ही सरकारी सेंटर्स में हैं। महिला उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह सेंटर का चयन सोच समझकर करें। वहीं प्रवेश की आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन करें।