महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और बचाव की जानकारी दी

भास्कर न्यूज | अंबिकापुर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में महिला दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह ने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी। शिविर में ब्रेस्ट कैंसर और बच्चेदानी के मुंह के कैंसर पर भी चर्चा हुई। महिलाओं को बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। डॉ. स्नेहा सिंह ने बताया कि कैंसर की समय पर जांच और सही इलाज जरूरी है। उन्होंने डब्ल्यूएचओ द्वारा सुझाए गए एचपीवी वैक्सीन की जानकारी दी। बताया कि 9-15 वर्ष के बच्चों को दो डोज़ लगते हैं, लेकिन अब 9-45 वर्ष के लोगों को भी तीन डोज़ दिए जा सकते हैं, जो सर्वाइकल कैंसर से बचाव करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर मंजूषा भगत ने किया। जीवन ज्योति हॉस्पिटल की डायरेक्टर संध्या सिंह ने महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया का स्वागत डॉ. आकाश सिंह और डॉ. स्नेहा सिंह ने किया। शिविर में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। देर शाम तक 90 मरीजों की निशुल्क सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की गई। आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त दी गईं। नगर के कई पार्षद और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संस्था की डायरेक्टर संध्या सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया। हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों ने रंगोली और पोस्टर बनाए। शाम 4 बजे से क्विज प्रतियोगिता हुई। संध्या सिंह ने अध्यक्षता की और विजेताओं को पुरस्कृत किया। हॉस्पिटल कर्मचारियों ने नाटक का मंचन भी किया। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. जे.के. सिंह ने कहा कि अस्पताल में आधुनिक मशीनें, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। पिछले एक साल से कार्डियोलॉजी विभाग में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सेवाएं दी जा रही हैं। मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और सेवाभाव इस अस्पताल की विशेषता है। महापौर मंजूषा भगत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *