सुकमा| छिंदगढ़ ब्लॉक में चल रहे आवासीय विद्यालयों का राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों से बात कर उनकी दिनचर्या व मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास-आश्रमों में रसोई, शौचालय के साथ छात्राओं के शयन कक्ष का भी निरीक्षण किया। उनकी सुरक्षा को लेकर उन्होंने शयन कक्ष में खिड़कियों पर विशेष ध्यान देने अधीक्षिकाओं को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को गुड टच, बैड टच के प्रति भी जागरूक किया। वहीं इस तरह की घटना पर तत्काल माता-पिता व अधीक्षिका को इसके बारे में जानकारी देने कहा। उन्होंने पोटाकेबिन बालक आश्रम पाकेला, प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास, कन्या आश्रम गंजेनार, बालक आश्रम गुडरा, माता रुक्मणी कन्या आश्रम छिंदगढ़, महात्मा गांधी कन्या आश्रम छिंदगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी आश्रम-छात्रावास व पोटाकेबिनों के अधीक्षकों को बच्चों के स्वास्थ्य व खान-पान पर विशेष ध्यान देने कहा। वहीं स्वास्थ्य व खान-पान में लापरवाही की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।