सुकमा| छिंदगढ़ ब्लॉक के बालाटिकरा पोटाकेबिन की छात्रा की मौत के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी निरीक्षण पर पहुंचीं। उन्होंने छात्राओं व पोटाकेबिन के कर्मचारियों से छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से भी सुविधाओं के बारे में पूछा। छात्राओं व कर्मचारियों ने बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई। बीएमओ डॉ. रसपाल सुमन से पूछा तो उन्होंने अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही मौत होने की बात कही। आयोग की सदस्य ने बताया कि आश्रम-छात्रावास, पोटाकेबिन में छात्राओं के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अगले महीने वे जिले के पोटाकेबिन, आश्रम शालाओं का दौरा कर छात्राओं से खुद व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेंगी और इस पर कड़ी कार्रवाई भी करेंगी।