जालंधर| मखदूमपुरा में रविवार को सैर कर रही बुजुर्ग महिला के कानों से बालियां लूट कर लुटेरे फरार हो गए। महिला ने काफी शोर भी मचाया। लेकिन लुटेरे काबू नहीं आए। जानकारी देते हुए महिला कंचन बाला ने बताया कि वह गली में रुटीन की तरह सैर कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकल पर सवार दो युवक उसके करीब आए और एक दम से कान से बालियां उतार ली। एक लुटेरा बाइक से उतरा और फोन को कान पर लगा लिया ताकि किसी को शक न हो। जैसे ही लुटेरे के पास से गुजरने लगी तो तुरंत झपटा मार लिया। महिला ने थाना चार में शिकायत दी ।