डीग जिले के नगर इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पीहर पक्ष का आरोप है कि उसके पति ने दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने के कारण गुड़गांव में उसकी पीट-पीट कर हत्या दी है। उसके बाद वह अपनी पत्नी के शव नगर अपने घर लेकर पहुंचा है। पुलिस ने महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। देवेंद्र निवासी बिजली पानी की टंकी के सामने धोबी मोहल्ला ने नगर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी दो बहनों नीतू, निशा की शादी विकास और शिवम निवासी होली गेट धोबी मोहल्ला नगर के साथ 26 अप्रैल 2024 को हुई थी। देवेंद्र के पिता विजय सिंह दोनों बेटियों की शादी में करीब 15 लाख का खर्चा किया था। दोनों लड़कियों को दहेज़ में एक-एक बाइक और अलग-अलग घरेलू सामान दिया था लेकिन, नीतू का पति विकास और दहेज़ देने की मांग कर रहा था। इसलिए विकास नीतू से और भी दहेज़ लाने की मांग करने लगा और, उससे मारपीट करने लगा। इसकी शिकायत कई बार नीतू ने अपने भाई और पिता से की, विकास कार की मांग कर रहा था। नीतू के परिजनों ने कई विकास को समझाया लेकिन, वह नीतू से दहेज़ को लेकर मारपीट करता रहा। विकास नीतू को गुड़गांव में किराए पर कमरा लेकर रहने लगा। विकास गुड़गांव में ही नौकरी करता है। विकास गुड़गांव में भी नीतू के साथ मारपीट करता रहा। 10 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे विकास के पिता महेंद्र का फोन आया उन्होंने बताया की मेरी बहन नीतू की मौत हो गई है। विकास नीतू के शव को गुड़गांव से नगर लेकर आ गया है। मौत की सूचना पर नीतू के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे। जहां उसका शव पड़ा था। नीतू के शव मारपीट के कई निशान थे। जिसके बाद नीतू के पीहर पक्ष के लोग उसके को लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल आ गए। जहां उन्होंने नगर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से नीतू के शव का पोस्टमार्टम करवाया।


