महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, युवक गिरफ्तार:लूट की नियत से की हत्या, बचने के लिए खुद ही पुलिस को दी वारदात की सूचना

हनुमानगढ़ के टिब्बी थाना क्षेत्र के खारा खेड़ा गांव की ढाणी नौ केएचआर में 14 दिसंबर सुबह 11 एक महिला जमना देवी की हुई हत्या का खुलासा आज हो गया। एसपी ने बताया कि लूट के उद्देश्य से ये हत्या किया जाना सामने आया है। एसपी अरशद अली ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया। खास बात ये है कि पकड़े गए आरोपी ने खुद ही मर्डर की सूचना पुलिस को दी थी ताकि उस पर कोई शक न करे। एसपी अरशद अली द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना टिब्बी पर जाकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु एफएसएल तथा डॉग स्क्वायड श्रीगंगानगर को बुलाकर घटनास्थल पर भेजकर सबूत जुटाए एवं 4 टीमें गठित कर टीम व अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, संगरिया वृताधिकारी कर्ण सिंह के निकटतम सुपरविजन में गठित टीमों ने घटना स्थल के आसपास के एरिया एंव गांवों में अज्ञात आरोपित की तलाश एवं सीसीटीवी फुटेज चेक किए। दर्जनों संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ की गई। पुलिस टीमों द्वारा किये गये अथक प्रयासों व तकनीकी साक्ष्यों तथा आसूचना के आधार पर आरोपी हरि सिंह उर्फ राजू(32) पुत्र महेन्द्र सिंह बांवरी, निवासी वार्ड 7 खाराखेडा को उसके घर से दस्तयाब किया, पूछताछ के बाद हत्या व लूट करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि लूटे गए सामान की पुख्ता सूचना प्राप्त हो गई है। जिनमें सोने-चांदी के जेवरात है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में टिब्बी थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक धर्मपाल सिंह, सुरेवाला चौकी प्रभारी एएसआई भूप सिंह, बशीर चौकी प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल सुखचैन सिंह, हैड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार,राजेश कुमार, रामपाल शामिल रहे। यह था मामला
गांव खाराखेड़ा के पास चक 9 केएचआर ढाणी स्थित अपने घर में अकेली रह रही जमना (50) पत्नी महेन्द्र सिंह बावरी की शनिवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात हमलावर ने कस्सी से वार कर हत्या कर दी थी। हमलावर ने महिला के सिर व गले पर कस्सी से वार किए जिससे उसकी मौत हो गई थी। वारदात के समय मृतका अकेली थी तथा उसका पुत्र अपने परिवार के साथ खाजूवाला में खेतीहर मजदूर के तौर पर काम करने गया हुआ था। वारदात की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीनेश तंवर व पुलिस उपअधीक्षक करण सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *