लुधियाना| आर्य कॉलेज की एनएसएस व एनसीसी यूनिट ने महिला नेतृत्व और उद्यमशीलता सफलता विषय पर लेक्चर करवाया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर महक शर्मा मौजूद हुई। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. कुमुद चावला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में बदलाव और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होते है। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा कदम है। मुख्य वक्ता महक शर्मा ने अपनी स्पीच में खुद के अनुभवों और सफलता की कहानियों को साझा करते हुए उपस्थित सभी को प्रेरित किया और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने के लिए उत्साहित किया। यह कार्यक्रम कॉलेज के स्टाफ और स्टूडेंट्स में उत्साह और प्रेरणा का स्रोत बना।