महिला बास्केटबॉल लीग में खालसा क्लब लुधियाना पहले स्थान पर रहा

भास्कर न्यूज | लुधियाना गुरु नानक स्टेडियम लुधियाना में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया थ्री ऑन थ्री सीनियर महिला बास्केटबॉल लीग मुकाबलों का समापन 16 कड़े मुकाबलों के साथ हुआ। इसमें खालसा क्लब लुधियाना ने प्रथम स्थान हासिल किया। गुरु नानक स्टेडियम की टीम द्वितीय और गुरु नानक क्लब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) व बास्केटबॉल में अर्जुन अवार्डी परमिंदर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ बॉक्सिंग अवार्डी व डीसीपी क्राइम हरपाल सिंह तथा एडीसीपी मनदीप सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। परमिंदर सिंह ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। हरपाल सिंह ने कहा कि खेलों में समर्पण ही खिलाड़ी को शिखर तक पहुंचाता है। वहीं एडीसीपी मनदीप सिंह ने महिला खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल भावना की सराहना की। समारोह में पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन (पीबीए) के जनरल सचिव तेजा सिंह धालीवाल, वरिष्ठ सदस्य सुमेश चड्ढा, जेपी सिंह, गुरजंट सिंह, गुरिंदरजीत सिंह, हॉकी के द्रोणाचार्य अवार्डी बलदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, बृज भूषण गोयल, रविंदर रंगोवाल और जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तेजा सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य राज्य में महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने का है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि पंजाब की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। समापन पर विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह की लीग भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी, जिससे महिला खिलाड़ियों को और अधिक अवसर मिल सकें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *