बालोद| महिला से अश्लील बातचीत करने का मामला सामने आया है। इस मामले में बालोद थाने में ग्राम पंचायत पड़कीभाट के सरपंच के खिलाफ धारा 318(3), 62, 75(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी मामले में जांच चल रही है। इस वजह से ज्यादा कुछ बता नहीं पाएंगे। महिला ने पुलिस को जानकारी दी है कि आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर नौकरी लगाने का दावा कर सरपंच ने अश्लील बातचीत की है। सरपंच के साथ बातचीत का रिकॉर्डिंग मोबाइल में है। वहीं सरपंच का कहना है कि महिला का आरोप गलत है। बेवजह फंसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।