महिला से मंगलसूत्र छीनने का आरोपी पकड़ा:लूटा गया मंगलसूत्र बरामद, ​चलती बस में की थी वारदात

केशवरायपाटन थाना पुलिस ने महिला से मंगलसूत्र छीनने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी किया गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया है। घटना 25 अप्रैल 2025 की है। कोटा निवासी जसोदा (50) अपने देवर श्याम के साथ प्राइवेट बस में बड़ा खेड़ा जा रही थी। केशवरायपाटन चौराहे पर आरोपी मन्नु कुमार उर्फ आमा (22) बस में चढ़ा। उसने साफी मांगने का बहाना बनाया और जसोदा का मंगलसूत्र तोड़कर भाग गया। वारदात को खुलासा करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हंसराज के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। सूचना मिलने पर शुगर मिल चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी केशवरायपाटन के हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 17 का रहने वाला है। पुलिस टीम में हंसराज, बालकृष्ण, हरिशंकर, गजराज सिंह, अमित सिंह, श्रीकृष्ण, मुकेश, दिनेश और जितेन्द्र शामिल थे। मामले की जांच जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *