अमृतसर | थाना सी-डिवीजन पुलिस ने महिला से सोने की बाली की छीनने वाले आरोपी कवलजीत सिंह उर्फ निक्कू को 14 दिन के बाद काबू किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से लूट स्नैचिंग, असलहा एनडीपीएस के 9 केस दर्ज हैं। आरोपी निक्कू शहीद उधम सिंह नगर का रहने वाला है। वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की है। डीसीपी लॉ एंड आर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि एसएचओ रजवंत कौर की टीम के साथ आरोपी को सोमवार को काबू किया। 2 अप्रैल को पुलिस को दी शिकायत में मनजीत कौर ने बताया कि कटड़ा करम सिंह से सर्कुलर रोड की ओर जा रही थी पीछे से स्कूटी सवार 2 युवक उसकी सोने की बाली छीनकर फरार हो गए। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।