बेरमो| बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक प्रधान कार्यालय बोदरोटांड़ में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन बार-बार बैठक में बुलाता है। लेकिन मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है। इसमें नियोजन, मुआवजा, जमीन वापसी, अतिक्रमण हटाने आदि मांगें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन का यही रवैया रहा तो संघ उग्र आंदोलन करते हुए तेनु नहर कनारी मौजा, टी टी रेलवे लाइन, एसजीपी प्लांट को बाधित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सरजू प्रसाद महतो, अर्जुन राम महतो, सुखदेव रविदास, बासुदेव महतो, उदय सिंह, प्रवीण कुमार, चंदन महली, राज किशोर सिंह, सुरेश सिंह, सुजीत कुमार, विकास कुमार, धर्मेंद्र हेंब्रम, उत्तम सिंह आदि उपस्थित थे।


