मांगों को लेकर सफाई मुलाजिम फिर धरने पर, गाड़ियों को निगम में खड़ा किया, डंप साइट से नहीं हुई लिफ्टिंग

भास्कर न्यूज | जालंधर शहर में त्योहारी सीजन में सफाई व्यवस्था बेटपरी हो गई है। शुक्रवार सुबह यूनियन ने कचरे की लिफ्टिंग नहीं की। साथ ही वाहनों को निगम परिसर में लगा दिया और धरने पर बैठ गए। उधर, देर रात तक यूनियनों की बैठक होती रही, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। वहीं यूनियन के पदाधिकारी सन्नी सहोता ने कहा कि सोमवार से हड़ताल जारी रहेगी। नगर निगम में यूनियन ने मांगों को लेकर धरना दिया, और नारेबाजी की। इस वजह से सुबह डंप साइट पर कचरे की लिफ्टिंग भी बंद रही। यूनियन ने काम बंद कर वाहनों को निगम में खड़ा कर दिया। ऐसे में निगम में लोगों को आने-जाने में भी मुश्किलें हुईं। वहीं मुलाजिमा कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे कमिश्नर संदीप ऋषि को यूनियन ने मांगपत्र दिया। इस दौरान यूनियनों ने कहा अगर मांगों को दो दिन में पूरा नहीं किया जाता, तो निगम की सभी यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी। इस मौके पर सन्नी सहोता, पवन अग्निहोत्री, पवन बाबा, सन्नी सेठी,गौरव गिल, अनिल सभ्रवाल, हरजीत बोब्बी, बिल्ला सभ्रवाल, स.गुरबिंदर सिंह बिट्टू, विक्की सहोता, अमर कल्याण, करण थापर, राहुल सभरवाल आदि मौजूद रहे। जेसीबी ऑपरेटर और जेटिंग मशीन ड्राइवरों को स्थायी या डीसी रेट पर रखा जाए। {निगम में गाड़ियां चला रहे सफाई कर्मियों और सीवरमैन को स्थायी ड्राइवर के रूप में पदोन्नत किया जाए। { ठेके पर चल रहीं गाड़ियों को बंद किया जाए। निगम अपने वाहन खरीदकर कचरा उठाने काम कराए। {निगम में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पेट्रोल पंप और वर्कशॉप के कर्मियों को रोटेशन के अनुसार लगाया जाए। { निगम में आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी किया जाए। {निगम में नई मशीनरी को वरिष्ठता के आधार पर स्थायी कर्मियों को दी जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *