मांधाता बालाजी पर श्रद्धालुओं को ​मिलेगा पानी:बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने 18.50 लाख के काम का किया शुभारंभ

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने मांधाता बालाजी और चामुंडा माता मंदिर के पास स्थित व्यू प्वाइंट पर पानी उपलब्ध कराने के कार्य का शुभारंभ किया है। यह कार्य विधायक कोष से 18.50 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है, जो 1 जनवरी से लगने वाले मांधाता बालाजी मेले से पहले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी। इस परियोजना में पाइपलाइन बिछाने और बोरिंग में मोटर लगाने का कार्य शामिल है। विधायक कोष से स्वीकृत 18 लाख 50 हजार रुपए की इस योजना का उद्देश्य दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पानी की समस्या का समाधान करना है। निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ मांधाता बालाजी के वेस्ट वियर के पास नवीन बोरिंग का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर मांधाता समिति के पदाधिकारियों ने विधायक शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक शर्मा ने बताया कि रामगढ़ अभयारण्य स्थित मांधाता बालाजी व्यू प्वाइंट और चामुंडा माता मंदिर की पहाड़ी पर स्थित व्यू प्वाइंट पर पानी पहुंचाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद मांधाता समिति ने भी इस कार्य के लिए अनुरोध किया था, जिस पर उन्होंने वादा किया था। शर्मा ने आगे कहा कि संबंधित विभाग भी लंबे समय से इस समस्या का समाधान नहीं कर पाया था। इसी क्रम में उन्होंने अपने विधायक कोष से मांधाता बालाजी और चामुंडा माता मंदिर की पहाड़ी पर स्थित दोनों व्यू प्वाइंट के लिए राशि स्वीकृत की। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, वरिष्ठ वार्ड पार्षद टीकम जैन, मानधाता मेला संयोजक हर्षवर्धन भटनागर, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश शर्मा, संदीप श्रृंगी, स्वपनेश शर्मा, गौरव वर्मा, गोल्डी वर्मा, जितेंद्र मीणा सम्मिलित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *