मां की हत्या…लाश के साथ 5 दिन रहा नाबालिग बेटा:गोरखपुर में स्कूल के लिए जगाने पर वारदात, साइंटिस्ट पिता से बोला-गिर गई थीं

गोरखपुर में भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट की पत्नी की मौत के मामले चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नाबालिग बेटे ने ही वारदात को अंजाम दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि मां ने स्कूल जाने के लिए बेटे को जगा दिया था। गुस्से में उसने मां को धक्का दिया। उनका सिर दीवार से टकरा गया। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, लेकिन बेटा उन्हें अस्पताल नहीं ले गया, बल्कि मां को छोड़कर स्कूल चला गया। खून बहने से मां की मौत हो गई। 5 दिन तक मां की लाश के साथ रहा। 6 दिन तक पत्नी से बात न होने पर साइंटिस्ट घर पहुंचे। दरवाजा खुला था और बदबू आ रही है। अंदर गए तो देखा पत्नी की लाश फर्श पर पड़ी थी। बेटे ने पिता-पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्हें बताया कि गिरने की वजह से मां की मौत हुई। मगर जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो लाश 6 दिन पुरानी निकली। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। चलिए, सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला बताते हैं…..
पिपराइच इलाके में रहने वाले साइंटिस्ट राम मिलन ने बेटे का शहर के एक अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाया था, लेकिन वह स्कूल के नाम पर मौजमस्ती करने लगा। बेटे की हरकतों से परेशान होकर 1 दिसंबर को आरती स्कूल गईं। वहां प्रिंसिपल से बेटे की शिकायत की। इसके बाद प्रिंसिपल ने सबके सामने बेटे को डांट लगाई। यह बात उसे नागवार गुजरी थी। गुस्से में मैंने उन्हें धकेल दिया, बेहोश हो गईं
11वीं में पढ़ने वाले बेटे ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर को मैं सुबह 8:30 बजे तक सो रहा था, तभी मां ने मुझे स्कूल जाने के लिए जगा दिया। मैंने मां से कहा कि मैं स्कूल नहीं जाऊंगा। इस पर मां गुस्सा हो गईं। इसके बाद मेरा उनसे झगड़ा हो गया। गुस्से में मैंने उन्हें धकेल दिया। वह फर्श गिर गईं और थोड़ी देर में बेहोश हो गईं। मां का खून देखकर डर गया, दरवाजा बंद कर स्कूल भाग गया
मां के सिर से खून बह रहा था। यह देखकर मैं डर गया। जल्दी-जल्दी स्कूल ड्रेस पहना और मां को छोड़कर स्कूल चला गया। घर के बाहर ताला भी लगा दिया था। शाम को घर लौटा तो देखा कि मां की सांसें नहीं चल रही थीं। उन्हें घसीटकर स्टोर रूम में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद 5 दिन तक घर में ही रहा। किसी को शक न हो, इसलिए CCTV का कनेक्शन काट दिया। जब शव से बदबू आने लगी तो अगरबत्ती जलाना शुरू कर दिया। पिता बोले- बेटा ऐसा कर सकता है, मैंने सोचा नहीं था
भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट साइंटिस्ट राम मिलने ने बताया- 3 दिसंबर को मैंने चेन्नई से पत्नी को फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद था। 2 दिन तक फोन करते रहे, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद मैंने साली ज्ञांती देवी को घर भेजा, तो पता चला कि घर का गेट बंद था। साली ने अनहोनी की आंशका जाहिर की। मैं फ्लाइट से रविवार, 8 दिसंबर को गोरखपुर पहुंचा। यहां कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ पत्नी की लाश पड़ी थी। बेटे से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल से आकर खाना खाकर सो गया था। जगा तो मां फर्श पर पड़ी थीं, वहां खून फैला हुआ था। यह देखकर डर गया और ताला बंद कर मंदिर चला गया। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। बेटा ऐसा कर सकता है, मैंने सोचा भी नहीं था। CCTV में सिर्फ बेटा ही दिखा
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसमें पता चला कि आरती की मौत 6 दिन पहले हुई थी। इसके बाद पुलिस ने CCTV कैमरे के DVR की जांच की। इसमें पता चला कि कोई बाहरी व्यक्ति घर के अंदर नहीं आया था। बेटा ही घर के अंदर गया था और अकेला बाहर निकला था। शक के आधार पर पुलिस ने बेटे से पूछताछ की तो सच्चाई कबूल कर ली। SP नॉर्थ ने बेटे से दो घंटे तक पूछताछ की, इसके बाद बेटे ने जुर्म स्वीकार कर लिया। वैज्ञानिक राम मिलन ने अपने बेटे के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। SP नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, नाबालिग पूछताछ में काफी देर तक वह इधर-उधर घुमाता रहा। दो घंटे बाद उसने बताया कि विवाद के दौरान उसने मां का सिर दीवार पर लड़ा दिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ——————————————————- यह खबर भी पढ़ें..
पत्नी से तंग आकर AI इंजीनियर पति का सुसाइड:1 घंटे का वीडियो बनाया, 40 पन्ने का नोट लिखा, जौनपुर की महिला जज पर भी आरोप बेंगलुरु में AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया है। इंजीनियर की ससुराल जौनपुर में है। 34 साल के अतुल सुभाष ने पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। उन्होंने 1:20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी किया। जिसमें लिखा- मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है। अतुल ने जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। लेटर में लिखा कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। अतुल ने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी, सास और जौनपुर की जज ने उसे सुसाइड करने को कहा था। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *