मां दुर्गा शक्ति मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा शुरू, शोभायात्रा निकाली

लुधियाना| मां दुर्गा शक्ति मंदिर, चंदर नगर में 14वें वार्षिक होली उत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ किया गया। पंडित भोला भारद्वाज एवं प्रधान पुष्पेंद्र भनोट की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिला मंडल ने सिर पर कलश रख कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर विभिन्न गलियों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां व्यापारिक संगठनों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। शाम 7 बजे कथा व्यास पंडित युवराज नंदन जी महाराज (वृंदावन) ने विधिवत पूजन कर श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ की। उन्होंने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि इसका श्रवण मात्र से जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है। भजनों की संगीतमय प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात को प्रभु आरती के साथ कथा को विराम दिया गया और श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर बरताया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *