लुधियाना| धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था मां भगवती क्लब की ओर से क्लब के संरक्षक हेमंत सेठी, महासचिव भरत गोयल कैशियर पवन कपूर व प्रधान अविनाश सिक्का, मंजू सिक्का, उपाध्यक्ष जगदीश कुमार कुक्की की अगुवाई में 29 दिसंबर को एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। श्री गुरु नानक परिवार के पवन रंजना वर्मा, पवन शिवानी पुनयानी, अमित राधिका सहगल के सहयोग से इस दौरान 1 जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी कैलाश चौंक के पास स्थित कपूर टैंट व धर्मशाला में पूर्ण रीति रिवाज से कराई जाएगी। क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का, मंजू सिक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा है। क्लब के भरत गोयल, पवन कपूर ने बताया कि क्लब व दानी सज्जनों द्वारा नवविवाहित जोड़े को घर गृहस्थी चलाने के लिए घरेलू जरूरत का सामान भी दिया जाएगा।