लुधियाना| मनोहर नगर गली नं. 2 नजदीक धुरी लाइन में मां भगवती जागरण बड़ी ही धूमधाम से करवाया। सर्वप्रथम सदस्यों की ओर से मातारानी को नारियल और चुनरी अर्पित करके ज्योति प्रचण्ड की रस्म अदा की। वहीं, गायक पवन बॉबी ने मां पर रखना विश्वास सदा धीरज न भक्तों खो जाये, मां तेरी किरपा नाल वारे न्यारे ने, सबसे बड़ा है तेरा नाम मां शेरोवाली आदि भेंटें गाकर सभी भक्तजनों को झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर सरबजीत कौर, मनदीप सिंह, प्रभदीप सिंह, गुरलीन कौर, विमला, विकास, अमर, अंकुर, आराध्या, रुद्रांशी आदि मौजूद रहे।