अमृतसर| श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ढपई रोड प्रेम नगर में आज 5वां वार्षिक जागरण करवाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के संस्थापक महंत राघवदास ने बताया कि 25 दिसंबर को बुधवार शाम 7 बजे मां भगवती जी की ज्योति प्रचंड की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाला जी महाराज का सोने-चांदी के साथ शृंगार किया जाएगा और 56 प्रकार के व्यजनों का भोग लगाया जाएगा। महंत राघव दास ने बताया कि जागरण में शादिल सलीम, साहिल महाजन और मिन्नी चंचन एंड पार्टी द्वारा महांमाई के सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया जाएगा। इसके अलावा महंत रमन महाजन की ओर से तारा रानी की अमर कथा का गुणगान किया जाएगा।