बिष्टुपुर नर्दन टाउन क्षेत्र में मंगलवार को मां मंगला की विशेष पूजा हुई। मौके पर किन्नरों और श्रद्धालुओं ने कलश लेकर शोभायात्रा निकाली व माता के मूर्ति स्थापना स्थल पहुंचीं। इस दौरान श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर लेट गए। किन्नर समाज ने उन्हें लांघकर आशीर्वाद दिया। मुख्य आकर्षण अग्नि कुंड था, जहां किन्नरों ने लंबी अग्नि रेखा नंगे पांव चल कर पार िकया।