बडामुंडा | रेलनगरी बंडामुंडा में मां मंगला की पूजा मंगलवार के दिन श्रद्धापूर्वक की गई। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से लोग डुमरता माहातो टोली स्थित तलाव पहुंचकर पूजा अर्चना करने के साथ ही कलश व घट यात्राएं निकालीं। पारंपरिक ढोल व मांदर की ध्वनि के बीच निकाली गई यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने तलाब से जल भरकर माता के चरण पखारे। गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में निकाली गई यात्राओं में उत्साहित बच्चे भी शामिल हुए। माता के दर्शन के लिए डुमेरता चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तथा डी केबिन चौक तक भक्तों की भीड़ देखने को मिली। वहीं, मन्नत पूरी होने पर परंपरा के अनुसार यात्रा के दौरान रास्ते में भी मां की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने आशीष मांगा। इस दौरान सी-सेक्टर स्थित स्वीट स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा शिविर लगाकर मां मंगला के श्रद्धालुओं के बीच गुड़, चना व शरबत का वितरण किया गया। शिविर के आयोजन में स्वेता सिंह, अर्चना भट्टाचार्य, प्रियंका सिंह, मीणा मंडल, पद्मा बूदा, कुमारी, रीता नायक, अनुपमा कुमारी, दर्शिका सिंह, दिशा पाढ़ी, सुदीप सिंह, देव कुमार दे, बाबुली नायक, सुब्रत दे, हिमांशु गड़नायक, संतोष मुखी, राजेश कुमार, धीरेन राउत, कोटेश पात्र, अजय कुमार, सोनू मुखी, बाबू दास आदि की अहम भूमिका रही।