माछीवाड़ा नगर कौंसिल चुनाव:आम आदमी पार्टी ने 15 कैंडिडेट उतारे मैदान में, कांग्रेस ने भी जारी की सूची

लुधियाना के माछीवाड़ा साहिब में नगर कौंसिल चुनाव हो रहे हैं, वहीं समराला के एक वार्ड में उप चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। माछीवाड़ा साहिब में 15 वार्डों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार माछीवाड़ा साहिब नगर कौंसिल चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 1 से प्रकाश कौर, 2 से नागेंद्र पाल सिंह, 3 से हरविंदर कौर, 4 से रणजीत सिंह, 5 से सतिंदर कौर, 6 से गुरप्रीत सिंह, 7 से राजिंदर कौर, 8 से किशोर कुमार, 9 से परमिंदर कौर, 10 से जगमीत सिंह, 11 से रवींद्रजीत कौर, 12 से मोहित कुंद्रा, 13 से शरणजीत कौर, 14 से राजिंदर कुमार, 15 से धर्मपाल को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस की तरफ से माछीवाड़ा साहिब नगर कौंसिल चुनावों के लिए वार्ड नंबर 1 से 15 तक क्रमश – राजविंदर कौर, हरचंद सिंह, परमजीत कौर, पूर्व पार्षद सुरिंदर कुमार छिंदी, रश्मि जैन, पूर्व पार्षद मनजीत कुमारी, बलबीर कौर, पूर्व पार्षद उपेंद्र शर्मा, परमजीत कौर, सुखदीप सिंह सोनी, सरोज बाला, नंद किशोर काला, कंवलप्रीत कौर, वार्ड नंबर 14 से अभी कोई नहीं और 15 से परमजीत सिंह पम्मी पूर्व पार्षद को उम्मीदवार बनाया है। समराला के वार्ड नंबर 12 से उप चुनाव के लिए हरदेव सिंह देवी को मैदान में उतारा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *