भास्कर न्यूज | डौंडी ब्लाक के स्कूलों में अंगना म शिक्षा के तहत पढ़ई तिहार मनाया। इसमें आंगनबाड़ी के उन बच्चों और उनकी माताओं को विशेष रूप से बुलाया गया जो शाला प्रवेश के लिए तैयार हैं। चिन्हांकित बच्चों ने 9 काउंटरों पर तय गतिविधियों में अपनी माताओं के साथ भाग लिया। बच्चों का पंजीयन कर उनकी माताओं को सपोर्ट कार्ड दिया गया। माताओं ने संतुलन बनाना, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित पूर्व तैयारी और बच्चों का कोना जैसी गतिविधियों में भाग लेकर अपने बच्चों का आकलन किया। सपोर्ट कार्ड में जानकारी भरी गई। शालाओं की नोडल शिक्षिकाओं ने माताओं और पालकों को घर पर उपलब्ध सामग्री से बच्चों को सिखाने और उनके सर्वांगीण विकास के तरीके बताए। उन्हें प्रेरित किया कि वे बच्चों के विकास के लिए लगातार प्रयास करें। एक्टिव मदर कम्युनिटी की माताओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और सभी को बच्चों के विकास के लिए प्रेरित किया। माताओं को सलाह दी गई कि वे पुस्तिका में दी गई गतिविधियों को रोजाना घर पर कराएं ताकि अगली बार मेला में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। पढ़ई तिहार को सफल बनाने में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जेएस भारद्वाज, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा का योगदान रहा। पटेली में प्रधान पाठकों का सम्मान किया: पटेली के संकुल शैक्षिक केंद्र में सम्मान समारोह हुआ। संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू ने सभी स्कूलों के प्रधान पाठकों व संकुल प्रभारी सह प्राचार्य पटेली को शाल और पेन-डायरी देकर सम्मानित किया। बसंतमणी साहू ने बताया कि इस शिक्षा सत्र में सभी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों और शिक्षकों ने अनुशासन और सजगता के साथ कार्य किया। सामुदायिक सहभागिता से बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए नियमित प्रयास किए गए।