रानी का बाग स्थित माता लाल देवी मंदिर में माता जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को शहर के अंदरुनी इलाकों में प्रभात फेरी निकाली। मंदिर कमेटी और संगत के सहयोग से निकली फेरी लोहगढ़ गेट, बंबे वाला खूह, लाहोरी गेट, बेरी गेट, हाथी गेट से होते दुर्ग्याणा के आस-पास से होते वापस रानी का बाग मंदिर में समाप्त हुई। फेरी जिन इलाकों में पहुंची वहां भक्तों ने लाल चुनरी और अन्य सामान देकर सभी को सम्मानित किया। माता जी की पालकी को फूलों से सजाया गया। ढोल के साथ निकाली प्रभात फेरी में संगत को कई तरह के प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर दुर्ग्याणा कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर पालकी पर फूल बरसाए।