राजनांदगांव | राजनांदगांव|महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नवीन पात्र हितग्राहियों के लिए 15 अगस्त तक विशेष अभियान चला रहा है। वंचित पात्र हितग्राही इसका लाभ ले सकती हैं। इ सका उद्देश्य गर्भवतियों व स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार एवं मजदूरी के क्षति के एवज में नकद आंशिक क्षतिपूर्ति प्रदान करना है।