जोधपुर की विवेक विहार थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए 13000 रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 9 साल से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि 16 अप्रैल को पुलिस थाना झंवर की टीम ने आरोपी रणजीत सिंह व शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 924 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया था। इस मामले में जांच विवेक विहार थाना पुलिस कर रही है। अनुसंधान के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू राजपूत से अफीम का दूध खरीदा था। इस पर टीम की ओर से आरोपी को मंदसौर नीमच से पकड़ा गया। जहां से उसे जोधपुर लाया गया। आरोपी पूर्व में पुलिस थाना ओसियां में एनडीपीएस एक्ट में 10000 का इनामी अपराधी और स्थायी वारंटी तथा पुलिस थाना रातानाडा जोधपुर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था उस पर 3000 का इनाम रातानाडा थाने से घोषित किया गया था। आरोपी साल 2016 से फरार था। फिलहाल अब उससे मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।