अमृतसर| माधव विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रणजीत एवेन्यू में शिक्षकों ने तीज का त्यौहार मनाया। इस मौके पर स्कूल की सभी टीचर्स पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर आईं और कार्यक्रम को यादगार बनाया। शिक्षकों ने लोकगीत, नृत्य और विभिन्न खेलों का आयोजन करके पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ-साथ प्रिंसिपल रीना ठाकुर और वाइस प्रिंसिपल दीपेंद्रपाल कौर भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना की।