मानसा का अग्निवीर कुपवाड़ा में शहीद:आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगी; 2 साल पहले सेना में हुए भर्ती, नहीं हुई शादी

पंजाब के मानसा का जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया। उसने आज दोपहर तक उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचेगी। वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे और अभी शादी भी नहीं हुई थी। अकलिया गांव के 24 वर्षीय लवप्रीत नरेंद्र मीडियम रेजिमेंट यूनिट में तैनात थे और दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हुए थे। परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले लवप्रीत ने माता-पिता से बातचीत कर थी और उन्होंने अपनी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी थी। घर परिवार के बारे में हाल-चाल पूछा था। बीते कल हुई थी आतंकवादियों से मुठभेड़ परिजनों के मुताबिक, बीते कल दोपहर 3 बजे कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। इसी दौरान लवप्रीत सिंह को गली लग गई। जिसके बाद सेना के जावन उन्हें अस्पातल लेकर पहुंचे, लेकिन वह शहीद हो चुके थे। लवप्रीत के गांव में शोक की लहर लवप्रीत के शहीद होने की सूचना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीण उनके घर पहुंच रहे है। सरपंच जसवीर सिंह दुख व्यक्त करते हुए कहा कि चार साल की सीमित अवधि वाली इस योजना में भर्ती किए गए जवानों को भी अन्य सैनिकों के समान सुविधाएं मिलनी चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *