मानसा के तीन बहनों रिंपी कौर, बेयंत कौर और हरदीप कौर ने एक साथ यूजीसी नेट परीक्षा पास कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर पंजाबी फिल्मों के अभिनेता करमजीत अनमोल और बुढलाडा के विधायक प्रिंसिपल बुधराम उनके घर बधाई देने पहुंचे। अभिनेता करमजीत अनमोल ने तीनों बहनों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा पंजाब आज इन बहनों पर गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन बहनों ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। अनमोल ने अपनी आने वाली फिल्म “कुड़ियां जवान बापू परेशान” का जिक्र करते हुए कहा कि इन लड़कियों ने साबित कर दिया है कि यहां बापू परेशान नहीं बल्कि गर्व से भरे हैं। उन्होंने तीनों बहनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। विधायक प्रिंसिपल बुधराम ने कहा कि मान सरकार मेहनती युवाओं को रोजगार दे रही है। उन्होंने बताया कि सरकार इन तीनों बहनों की हर प्रकार से मदद करने को तैयार है क्योंकि इन्होंने बुढलाडा क्षेत्र का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया है। तीनों बहनों की इस उपलब्धि ने स्थानीय समुदाय में शिक्षा के महत्व और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। यह घटना स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।