मानसा में प्रॉपर्टी डीलरों का विरोध:तहसीलदार पर पक्षपात का आरोप, अधिकारी बोले-जाली स्टांप से करवाना चाहते हैं रजिस्ट्री

मानसा तहसील कार्यालय के बाहर प्रॉपर्टी डीलरों ने रजिस्ट्री न किए जाने को लेकर तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रॉपर्टी डीलर बलजीत शर्मा, मनीष गर्ग और ठेकेदार पाली ने तहसीलदार पर पक्षपात का आरोप लगाया। डीलरों का कहना है कि तहसीलदार केवल अपने परिचित लोगों की रजिस्ट्री कर रहे हैं, जबकि अन्य लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि वे सरकारी नियमों के अनुसार रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं, लेकिन तहसीलदार सहयोग नहीं कर रहे। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार से मानसा तहसील में हो रही रजिस्ट्रियों की जांच की मांग की है। तहसीलदार ने अवैध रजिस्ट्री कराने का लगाया आरोप तहसीलदार अमरजीत सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर जाली बयाने और स्टांप का उपयोग कर अवैध रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी नियमों के तहत केवल ऑनलाइन रजिस्ट्री की जा रही है। तहसीलदार ने बताया कि रोजाना नियमानुसार रजिस्ट्रियां की जा रही हैं, लेकिन कुछ प्रॉपर्टी डीलर अवैध रजिस्ट्री न करवा पाने के कारण उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *