मानसा जिले के गांव बरनाला में एक युवक ने अपनी जान दे दी। 23 वर्षीय सतपाल सिंह, जो नशे का आदी था, ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक लाइव वीडियो भी बनाया, जिसमें पंचायत सदस्य बलकार सिंह राजू पर गंभीर आरोप लगाए। जानकारी के अनुसार, घटना से कुछ समय पहले सतपाल अपने एक दोस्त के साथ नशा कर रहा था। इस दौरान गांव के पंचायत सदस्य बलकार सिंह राजू ने सतपाल के पिता जगतार सिंह को पंचायत में बुलाकर सरेआम जलील किया और माफी मंगवाई। बताया जा रहा है कि पिता की इस बेइज्जती से आहत होकर सतपाल मानसिक रूप से टूट गया। चलती मालगाड़ी के सामने कूद गया सतपाल ने आत्महत्या से पहले लाइव वीडियो बनाते हुए बलकार सिंह राजू का नाम लिया और कहा कि पिता की बेइज्जती के कारण वह यह कदम उठा रहा है। इसके बाद वह चलती मालगाड़ी के सामने कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि पंचायत सदस्य बलकार सिंह राजू पहले से ही सतपाल को परेशान कर रहा था। पिता जगतार सिंह, भाई अमृतपाल सिंह और मां महाराज कौर ने बताया कि सतपाल कुछ समय से नशे की लत से जूझ रहा था, लेकिन परिवार उसका इलाज करवाने की कोशिश कर रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता के बयान पर पंचायत सदस्य बलकार सिंह राजू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सतपाल द्वारा बनाया गया वीडियो भी सबूत के तौर पर लिया गया है।