मानसा में आज लोगों ने सीवरेज की समस्या से परेशान होकर रोड जाम की। शहर की गलियों और सड़कों पर सीवरेज का पानी फैला हुआ है। ठुठियावाली रोड के निवासियों ने आज रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि पिछले कई महीनों से सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है। प्रदर्शन में शामिल राज सिंह, रामेश्वर, सुखदेव सिंह, लाभ सिंह और गुरविंदर सिंह ने बताया कि गंदा पानी अब उनकी रसोई तक पहुंच गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों, नगर कौंसिल और जिला प्रशासन से कई बार मुलाकात की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसी रोड पर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर भी सीवरेज का पानी जमा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारियों के घरों का घेराव करेंगे। नगर कौंसिल के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि सुपर सेक्शन मशीन खराब है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मशीन के ठीक होते ही सीवरेज की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।