मानसिक विक्षिप्त गुमसुदा को परिजनो को किया सुपुर्द
जैतहरी। दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को दोपहर करीब 02 बजे एक 30 वर्षीय पागल व्यक्ति जिसका नाम अमित सामन्तो पिता स्व. कार्तिक सामान्तो उम्र करीब 30 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल का जैतहरी बाजार में बंगाली भाषा में बडबडाते हुये घूम रहा था जिसे जेतहरी पुलिस एवं जैतहरी ग्राम के निवासी चन्द्रभान सिंह राठौर पत्रकार सी न्यूज भारत के साथ उसकी भाषा को समझने के लिये बंगाली बंगाल के रहने वाले शेख सोहेब तथा मानिक शेख जो करीब 15 वर्ष से जैतहरी मे फर्नीचर का कार्य करते थे उन्हें बंगाली भाषा समझने के लिये बुलाया जाकर मानसिक विक्षिप्त अमित सामान्तो के बारे में जानकारी उठाई गई जो गोदाती पश्चिम मेदनीपुर पश्चिम बंगाल का होना एवं उसके परिजन को मो.न. 7384686623 का होना बताया गया जिससे उसके मोबाईल फोन नंबर पर सम्पर्क कर उसके पत्नी छवि सामान्तो से बातचीत किया गया जो पत्नी के द्वारा बताया गया कि इन्दौर में काम करते थे और मालिक के व्दारा अस्पताल में तीन चार दिन पहले इलाज के लिये भेजा गया था जहां से लापता हो गये है कृपया इन्हें कही न जाने दे। कल दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को थाना जैतहरी आकर अपने सुपुर्दगी में ले लेगें मैं अपने परिचुन के साथ पश्चिम बंगाल से जेतहरी के लिये रवाना हो रही हूं। इतनी बात होने के बाद थाना जैतहरी पुलिस के व्दारा उक्त मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति अमित सामान्तो को उसके परिवार से मिलने के लिये पूरी रात मुस्तैदी से खाना पीना खिलाकर कपडे ओढने बिछाने कि व्यवस्था कर आज दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को उनके परिजन पत्नी छवि सामान्तो, साला कालीपदा हनरा, सरहज कल्पना के सुपुर्द किया गया। मानसिक विक्षिप्त अपने परिजनों से मिला उसके परिजनों के व्दारा थाना जैतहरी पुलिस के साथ साथ मध्यप्रदेश पुलिस भुरि भुरि प्रशंसा की गई है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जैतहरी निरी पी.सी. कोल, सउनि. जय सिह मरावी, सउनि. रविशंकर गुप्ता, प्र.आर. 23 ब्रजेश सिंह, आर. 235 अनिल कोल, आर 479 विक्रम परमार, आर. 393 संजय लोधी एवं जैतहरी निवासी सोहेब शेख, मानिख शेख, संजय राठौर एवं पत्रकार चन्द्रभान सिहं राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।