मामूली रंजिश को लेकर आटा चक्की पर काम करते मजदूर का किया कत्ल

तरनतारन के कस्बा झब्बाल में शनिवार को मामूली रंजिश को लेकर एक व्यक्ति ने चाकू घोंपकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बघियाड़ी के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस थाना झबाल ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। निर्मल सिंह निवासी गली मसीत वाली वल्ला (अमृतसर) ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। उसकी बहन बलजीत कौर गांव बघियाड़ी के रहने वाले सुरजीत सिंह से विवाहित है। 14 दिसंबर को वह अपनी बहन से मिलने गांव बघियाड़ी आया तो पता चला कि उसका बहनोई सुरजीत सिंह कस्बा झबाल के भिखीविंड रोड पर स्थित दिलबाग सिंह नामक व्यक्ति की आटा चक्की पर करीब दो-ढाई साल से मजदूरी करता है और वे वहां पर काम करने गया है। शाम को करीब साढ़े पांच बजे वह अपने बहनोई को मिलने के लिए आटा चक्की पर गया। वहां देखा कि उसके बहनोई के साथ एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर झगड़ा कर रहा था। वह आटा चक्की से अभी पीछे था कि उक्त व्यक्ति ने देखते ही देखते उसके बहनोई के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा, उसने पास जाकर देखा कि बहनोई के पेट से काफी खून बह रहा था।
इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के समय आटा चक्की के मालिक दिलबाग सिंह की पत्नी गुरमीत कौर काउंटर पर बैठी थी। इसके बाद चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान हरदयाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी दोदे, थाना झबाल के रूप में हुई। पीड़ित ने बताया कि उसने आटा चक्की के मालिक की पत्नी गुरमीत कौर को साथ लेकर घायल बहनोई को इलाज के लिए निजी अस्पताल झब्बाल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखकर अमृतसर के एक निजी अस्पताल रैफर कर दिया। यहां डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृतक करार दे दिया। निर्मल सिंह ने बताया कि उसके बहनोई सुरजीत सिंह का हरदयाल सिंह निवासी दोदे के साथ आटा चक्की के बाहर गाड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था, इसी रंजिश को लेकर उक्त आरोपी ने चाकू घोंपकर उसका कत्ल कर दिया। थाना झब्बाल प्रभारी परमजीत सिंह विरदी का कहना है कि निर्मल सिंह के बयानों पर मामले के आरोपी हरदयाल सिंह पर हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *