भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने घर के आगे पेड़ लगाने के विवाद में व्यक्ति से मारपीट करने के मामले में दो हमलावरों काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिक्रमजीत सिंह और अभ्य रंधावा निवासी मधूबन अस्टेट के रूप में हुई है। पुलिस ने मनप्रीत सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।