मारुति की नई एसयूवी ‘विक्टोरिस’ लॉन्च:इसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली, हाइब्रिड और CNG ऑप्शन भी मिलेगा

मारुति सुजुकी ने आज यानी 3 सितंबर को भारत में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी ‘विक्टोरिस’ को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी कंपनी के एरेना डीलरशिप नेटवर्क की फ्लैगशिप मॉडल बनेगी और 2023 में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा के बाद मारुति की दूसरी मिड-साइज एसयूवी है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है। यह ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसका डिजाइन इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा से लिया गया है। इस कार का मुकाबला ह्यूंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, एमजी एस्टर और होंडा इलिवेट जैसी गाड़ियों से होगा। इस कार को भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। डिजाइन: मॉडर्न और बोल्ड लुक
विक्टोरिस में सामने की तरफ चंकी एलईडी हेडलाइट्स हैं, जो एक पतली ग्रिल कवर से जुड़ी हुई हैं और ऊपर क्रोम स्ट्रिप है। बॉडी के चारों तरफ मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है, जो इसे रफ एंड टफ लुक देती है, साथ ही सिल्वर स्किड प्लेट भी लगी है। साइड प्रोफाइल में 18-इंच अलॉय व्हील्स, सिल्वर रूफ रेल्स और स्क्वेयर्ड-ऑफ बॉडी क्लैडिंग है, जो इसे स्पोर्ट लुक देते हैं। पीछे की तरफ सेगमेंटेड एलईडी लाइट बार है और ‘VICTORIS’ लिखा है। कुल मिलाकर, यह डिजाइन मॉडर्न और प्रीमियम लगता है, जो शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक सूट करेगा। इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड टेक-फोकस्ड है, जिसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। यह 5-सीटर कैबिन देती है, जिसमें फैमिली के लिए काफी स्पेस है। लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे कम्फरटेबल बनाते हैं। इंजन और परफॉर्मेंस: तीन ऑप्शन मिलेंगे विक्टोरिस में तीन तरह के पावरट्रेन दिए गए हैं, जो हर तरह के ग्राहक की जरूरत पूरी करेंगे: ये सभी ऑप्शन्स फ्यूल-एफिशिएंट हैं, जो मारुति की खासियत है। डाइमेंशन्स की डिटेल्स अभी पूरी तरह कन्फर्म नहीं हैं, लेकिन यह मिड-साइज होने से ब्रेजा से बड़ी और ग्रैंड विटारा से कॉम्पैक्ट लगेगी। फीचर्स और सेफ्टी: पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS
विक्टोरिस फीचर्स के मामले में टॉप क्लास है। इंफोटेनमेंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करती है। 8-स्पीकर साउंड सिस्टम डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है, साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी है। कम्फर्ट फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, कैबिन एयर फिल्टर और पावर्ड टेलगेट शामिल हैं। सेफ्टी की बात करें तो यह मारुति की पहली कार है जिसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) है। स्टैंडर्ड फीचर्स में 6 एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज हैं। हायर वैरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) है। इस कार को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। 6 वैरिएंट्स मिलेंगे
विक्टोरिस 6 कोर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी: LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O)। बेसिक वैरिएंट LXI से लेकर टॉप ZXI+(O) तक, हर लेवल पर फीचर्स बढ़ते जाएंगे। सीएनजी और हाइब्रिड ऑप्शन्स चुन सकते हैं, जो इसे बजट-फ्रेंडली बनाते हैं। कीमत: एक्स-शोरूम प्राइस एक्सपेक्टेड
आर्टिकल में स्पेसिफिक प्राइस नहीं बताई गई है, लेकिन एक्स-शोरूम इंडिया लेवल पर यह 11 लाख रुपए से शुरू होकर 20 लाख रुपए तक जा सकती है। यह क्रेटा और सेल्टोस से थोड़ी सस्ती हो सकती है। बुकिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *