भास्कर न्यूज | रामानुजनगर खंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी कर नेटवर्किंग व्यवसाय से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों की जानकारी मांगी है। बता दें कि विकासखंड अंतर्गत स्कूलों में पढ़ाने वाले कुछ शिक्षक और अन्य कर्मचारी नेटवर्किंग व्यवसाय, निजी कंपनियों के एजेंट, जबरन बीमा करने व अधिक ब्याज का झांसा देकर पैसा इंवेस्ट कराने, कंपनियों के प्रोडक्ट्स बेचने के साथ उनका उसका प्रचार-प्रसार करने और जमीन खरीदी-बिक्री की दलाली जैसे कार्य कर रहे थे। इन कामों में व्यस्त होने से शिक्षक ठीक से बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे थे। इससे विभाग की छवि खराब हो रही थी। साथ ही बताया गया कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1985 के तहत शासकीय सेवक का अपने मूल सेवा के साथ अन्य लाभ के कार्य में संलिप्त होना नियमों के विपरीत है। बीईओ ने पत्र जारी कर कहा कि नेटवर्किंग व्यवसाय और बीमा करने वाले शिक्षकों की जानकारी दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराएं। बताया गया कि 10 दिसंबर को एक शिक्षक से पैसा वसूल करने कुछ एजेंट आए थे, जिनसे लेन-देन को लेकर कार्यालय में अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई थी।