नीमच के मालखेड़ा स्थित में देवनारायण मंदिर के पुजारी को हटाने के बाद विवाद गहरा गया है। पुजारी ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे। मंदिर के पूर्व पुजारी शंकर लाल सालवी ने छह लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह शिकायत झूठी और असत्य है। शिकायत के बाद मालखेड़ा के ग्रामीण शनिवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए एसपी से मुलाकात की और मामले में निष्पक्ष जांच और झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि अक्टूबर में उन्होंने देवनारायण मंदिर के तत्कालीन पुजारी को हटाने के लिए ज्ञापन दिया था। इसके बाद पुजारी शंकर लाल सालवी को पद से हटा दिया गया था। पुराने पुजारी ने लगाए झूठे आरोप शंकर लाल सालवी के स्थान पर विनोद गोस्वामी को नया पुजारी नियुक्त किया गया, जिसके बाद से मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व पुजारी शंकर लाल ने आपसी रंजिश के चलते गांव के कुछ व्यक्तियों पर अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत झूठे आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने एसपी से इस झूठी शिकायत की जांच कर पूर्व पुजारी शंकर लाल सालवी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


