अमृतसर | मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अमृतसर के व्हाइट एवेन्यू, 14 मॉल रोड में अपने पहले शोरूम का शुभारंभ किया। इसमें डिजाइन और कलेक्शन की विस्तृत रेंज है जो अमृतसर के विविध और जीवंत समुदाय की पसंद को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस भव्य उद्घाटन समारोह में पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी, मलाबार ग्रुप की प्रबंधन टीम के सदस्य, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे। अमृतसर शोरूम का शुभारंभ ब्रांड के विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारतीय आभूषण बाजार में इसकी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करता है। शानदार लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स पेश कर रहा है। ग्राहक सोने के आभूषणों और डायमंड वैल्यू पर मेकिंग चार्जेस में 25 प्रतिशत तक की छूट और रत्न तथा कटे हुए आभूषणों पर फ्लैट 25 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं।