टोंक जिले के पीपलू उपखंड क्षेत्र के लोहरवाड़ा में मासी नदी में एलएनटी मशीन को अवैध बजरी खनन करते पाने पर एसआईटी टीम ने जब्त किया है। पीपलू तहसीलदार कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सौम्या झा व उपखंड अधिकारी अनिता खटीक के निर्देश पर सोमवार रात्रि में लोहरवाड़ा स्थित मासी नदी में टीम के साथ पहुंचे। जहां एक एलएनटी मशीन से बजरी का अवैध खनन कर भंडारण किया जा रहा था। मौका पाकर भाग छूटा ड्राइवर
एलएनटी ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इस पर पीपलू थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके हेड कॉन्स्टेबल रामगोपाल मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। वहीं कार्रवाई की खनिज विभाग को सूचना दी गई। खनिज विभाग से प्रियंका सोनी ने मौके पर पहुंचकर एलएनटी मशीन से किए जा रहे बजरी के खनन को अवैध बताया।
साथ ही उस जगह को अवैध खनन स्थल गैरमुमकिन नदी खसरा नं. 1056/1 रकबा 12.22 हैक्टेयर पाया गया। जहां खनिज विभाग द्वारा खनन को लेकर कोई स्वीकृति जारी नहीं की गई है। इसके बाद भी यहां एलएनटी मशीन द्वारा अवैध बजरी का खनन किया जाना पाया गया। नदी क्षेत्र में अवैध बजरी के स्टॉक मिले
नदी क्षेत्र में अवैध बजरी के स्टॉक भी पाए गए। इस पर मशीन को जब्त कर पीपलू थाने को सुपुर्दगी की गई।
उधर इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टर—ट्रॉलियों के ड्राइवर इधर उधर हो गए। रातभर उस क्षेत्र में कार्रवाई देखकर भाग छूटे। इनपुट: रवि विजयवर्गीय।