मितानिनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

भास्कर न्यूज | मनेंद्रगढ़ 2 सूत्रीय मांगों को लेकर मितानिनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मितानिनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगा। मितानिनों की मांग है कि सभी मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्यवक, स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक, एरिया कोऑडिनेटर और मितानिन हेल्प डेस्क फेसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में संविलियन किया जाए। क्योंकि एसएचआरसी, एनजीओ के साथ काम करने पर उन्हें आर्थिक लाभ नहीं मिलता है। सरकार ने मितानिनों का मानदेय 50 प्रतिशत बढ़ाने का वायदा किया था। लेकिन अबतक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में तहसील कार्यालय के समीप हड़ताल पर मितानिनों ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने मितानिन संघ के कर्मचारियों के मानदेय में 50 फीसदी बढ़ोत्तरी का ऐलान चुनावी घोषणा पत्र में किया था। राज्य सरकार गठन की प्रथम वर्षगांठ पूर्ण होने के उपरांत भी उक्त घोषणा पर अब तक अमल नहीं किया गया है। इस दौरान नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल सहित अन्य पार्षदों व कांग्रेस नेता बलवीर सिंह अरोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर मितानिनों की मांगों का समर्थन किया। मितानिनों के समर्थन करने पहुंचीं नपाध्यक्ष व अन्य।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *